~ Up_to_date_with_ me

Friday 5 December 2014

नई दिल्ली. आपकी जेब में पड़े 100, 500, 1000 आदि के नोट एक बार फिर देख लें, कहीं ये वर्ष 2005 से पहले के तो नहीं, क्योंकि अगर ऐसा है तो अब यह किसी काम के नहीं रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2015 के बाद इन नोटों को लेने से इनकार कर दिया है। नकली करंसी पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल ही केंद्र सरकार ने वर्ष 2005 से पहले छपे नोट वापस लेने का फैसला किया था। ऐसा करने से बाजार में मौजूद नकली करंसी अपने आप बेकार हो जाएगी और इसकी पहचान भी आसानी से हो सकेगी।
पहले 31 मार्च 2014 तक बदले जाने थे नोट
सरकार ने नोट वापस करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2014 रखी थी, लेकिन अब बैंक 1 जनवरी 2015 तक ये नोट वापस लेगें। नोट वापस करने का यह अंतिम मौका है। अगर 1 जनवरी 2015 तक ऐसे नोट वापस न किए गए तो बाद में यह नोट बेकार हो जाएंगे और बैंक इन्हें नहीं लेगा। 
नकली नोट पर कसेगी लगाम
आ के इस फैसले से नकली नोटों के इस्तेमाल पर रोक तो लगेगी ही साथ ही जिन लोगों के पास 500 के नकली नोट हैं वह अपने आप ही बेकार हो जाएंगे। हालांकि, नकली नोटों से बचने के लिए प्लास्टिक मनी जैसे कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे विकल्प पहले से ही मौजूद हैं।
 
बैंकों में बदले जा रहे नोट
पुराने नोट बदलने के लिए बैंक शाखाओं और आरबीआई के काउंटरों में जाकर लोग इन्हें बदल सकते हैं। बैंकों की सभी शाखाओं में 2005 के पहले के नोटों को बदलने की प्रक्रिया जारी है। बैंक अधिकारियों के अनुसार इन नोटों को बदलने वाले लोगों की संख्या शुरूआत में तो बढ़ रही थी, लेकिन अभी कम संख्या में लोग ये नोट बदल रहे हैं।

ऐसे पहचानें 2005 के पहले के नोट
वर्ष 2005 के पहले नोटों को पहचानना बहुत ही आसान है। दरअसल 2005 के पहले छपे नोटों पर प्रिटिंग का साल नहीं छपा है। वहीं 2005 के बाद छपे नोटों में आप साल देख सकते हैं।

अकाउंट नहीं तो एड्रेस प्रूफ भी दिखाना होगा
ये नोट उन बैंकों से बदले जा सकते हैं, जहां ग्राहक का अकाउंट उनके यहां हो, लेकिन जिन लोगों के पास अकाउंट नहीं है उन्हें बैंक में अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिस पर उनके घर का पता हो। पुराने नोट बदलने के लिए बैंक शाखाओं और आरबीआई के काउंटरों में जाकर लोग इन्हें बदल सकते हैं। 

बाजार में आएगी नई करंसी
आरबीआई ने सुरक्षा मानकों, नोटों में फजीर्वाड़ा रोकने, खराब मुद्रा को चलन से बाहर करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार के बाद 2005 से पहले के नोटों के स्थान पर नई करेंसी बाजार में उतारने की योजना बनाई है। इसके लिए एक जनवरी 2015 से बाजार में नए नोट उतारने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद 2005 से पहले के नोट बाजार में चलन से बाहर हो जाएंगे।

[facebook src="Uptodatewithme" width="500" height="400" hide-cover="true" posts="true"/]

0 comments:

Post a Comment