~ Up_to_date_with_ me

Thursday 4 December 2014

सहारा ने गुड़गांव में बेची 185 एकड़ जमीन, 1211 करोड़ में हुआ सौदा

सहारा ने गुड़गांव में बेची 185 एकड़ जमीन, 1211 करोड़ में हुआ सौदा
नई दि‍ल्ली। सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की जेल से रिहाई के लिए सहारा ग्रुप ने गुड़गांव में अपनी 185 एकड़ जमीन करीब 1,211 करोड़ रुपए में बेची है। सहारा समूह की यह जमीन गुड़गांव के चौमा गांव में है। सहारा ने इस जमीन के लिए रियल एस्‍टेट कंपनी एम3एम के साथ सौदा किया है। जमीन का कुल क्षेत्रफल 185 एकड़ है और इसका बिल्ड-अप एरिया 12 लाख वर्ग फुट हैं। यह जमीन मिक्स यूज डेवलपमेंट से जुड़ी है और प्रॉपर्टी को विकसित करने के बाद इससे 12,000 करोड़ रुपए की आमदनी होने की उम्मीद है।
 
एम3एम इंडिया के डायरेक्‍टर पंकज बंसल ने कहा कि सहारा के साथ यह लैंड डील मजबूरन नहीं की गई है। सहारा से मार्केट प्राइस पर जमीन ली गई है। बंसल ने आगे बताया कि अगले छह महीनों में किस्तों पर इस रकम का भुगतान किया जाएगा। फिलहाल, सहारा ग्रुप को पोस्टडेटेड चेक दे दिए गए हैं। 
 
यह डील सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सहारा समूह को उसकी चार घरेलू संपत्तियों को बेचने की मंजूरी देने के बाद हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा को जेल से बाहर निकालने के लिए जमानत के लिए जरूरी 10,000 करोड़ रुपए की रकम जुटाने के लिए संपत्तियों को बेचने की मंजूरी दी थी। सहारा ग्रुप को चार जगह पर जमीन बिक्री से 2,710 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है। यह जमीन चौमा (गुड़गांव), वसई (मुंबई), पुणे ���र जोधपुर में स्थित हैं। सहारा समूह ने कोर्ट को बताया था कि जोधपुर, चौमा और वसई की संपत्ति के लिए पहले ही सौदे हो चुके हैं और इसके एवज में कंपनी ने आंशिक भुगतान के रूप में 184.5 करोड़ रुपए की राशि जुटा ली है।
 
नौ घरेलू संपत्तियों की लिस्ट में सहारा समूह पहले ही अहमदाबाद की संपत्ति बेचकर 411.82 करोड़ रुपए की राशि जुटा चुका है और यह राशि सेबी के एकाउंट में जमा भी की जा चुकी है।

[facebook src="Uptodatewithme" width="500" height="400" hide-cover="true" posts="true"/]

0 comments:

Post a Comment