Gujarat Special: ये हैं 5 'गुमनाम' लिस्टेड कंपनियां, जिनमें बेहतर ग्रोथ की उम्मीद
TV पर रोजाना बैठने वाले शेयर बाजार के विशेषज्ञों को रैंडर कॉर्पोरेशन, PBM पॉलीटेक्स लिमिटेड , श्री दिनेश मिल्स, माफतलाल इंडस्ट्री और साया जी होटल्स
जैसी कंपनियों के शेयरों को खरीदने या बेचने की राय देते कम ही सुना होगा।
न ही ये छोटी कंपनियां कभी अखबार की सुर्खियों बटोरती हैं। लेकिन बीते कुछ
महीनों में कंपनियों का प्रदर्शन भविष्य में अच्छी ग्रोथ की ओर इशारा कर
रहा है। इस संकेत को सुधरते आर्थिक हालात बल देते हैं लिहाजा इन कंपनियों
की बैलेंसशीट बेहतर होने की उम्मीद दिखाई देती है।
वहीं मार्केट एक्सपर्ट धवल पी व्यास कहते है कि इनमें से कुछ कंपनियों को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।
माफतलाल इंडस्ट्री
- मार्केट कैप : 200 करोड़ रुपए
- क्या है कारोबार : कंपनी टेक्सटाइल में कारोबार करती है। कंपनी के कई फेमस ब्रैंड है। मैन्स वीयर, डेनिम, वीमेंस वीयर, कॉर्पोरेट यूनिफॉर्म, हॉस्पिटलिटी यनिफॉर्म, स्पेशल फेबरिक बनाती है।
- ग्रुप कंपनी : नवीन फ्लोराइन लिमिटेड, NOCIL लिमिटेड कंपनी की ग्रुप कंपनीज है।
- वित्तीय हालात : कंपनी बीती तीन तिमाही से मुनाफे में है। जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 3.87 करोड़ से गिरकर 3.48 करोड़ रुपए रहा है।
- मैनेजमेंट का नजरिया : 2014-2015 में कंपनी के एक्सपोर्ट में 3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। विस्तार पर 38 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है।
- निवेश के लिए सलाह : गिरावट खरीदें, 2 साल के लिए लक्ष्य 280 रुपए है।
रैंडर कॉर्पोरेशन
- मार्केट कैप : 300 करोड़ रुपए
- क्या है कारोबार : कंपनी सस्ते मकान बनाने के कारोबार में है।
- प्रोजेक्ट : गुजरात के केशव नगर, शांति नगर, बायोसर में प्रोजेक्ट पूरे हो चुके है। कृष्णा नगर में 50 फीसदी प्रोजेक्ट पूरे हो चुके है। 2015 तक कंपनी के सभी प्रोजेक्ट पूरे होने की उम्मीद है।
- वित्तीय हालात : कंपनी के वित्तीय हालात ठीक नहीं है। बीती 5 तिमाही में कंपनी के अधिकतम 53 हजार का मुनाफा दर्ज कराया है।
- मैनेजमेंट का नजरिया : कंपनी को मैनेजमेंट के मुताबिक मुंबई के आस-पास प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है।
- मार्केट कैप : 56 करोड़ रुपएक्या है कारोबार : कंपनी 100 फीसदी कॉटन यार्न बनाती है। इसका इस्तेमाल बुनाई, कढ़ाई, मेरसिसिंग करते है।वित्तीय हालात : कंपनी बीती तीन तिमाही से मुनाफे में है। इस साल में अब तक कंपनी ने मुनाफा 1.97 करोड़ रुपया रहा है।मैनेजमेंट का नजरिया : सरकार के हाल में उठाए कदमों से कंपनी को फायदा मिला है।विशेषज्ञ की राय : गिरावट पर खरीदें, 1 साल के लिए 100 रुपए के लक्ष्यश्री दिनेश मिल्समार्केट कैप : 63 करोड़ रुपएक्या है कारोबार : कंपनी टेक्सटाइल कारोबार में है। कंपनी का दिनेश ब्रैंड काफी प्रसिद्ध है।ग्रुप कंपनी : दिनेश फ्लीट्स और दिनेश रेमेडीज लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी है।वित्तीय हालात : कंपनी बीती 4 साल से मुनाफे में है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 3.70 लाख रुपए का मुनाफा दर्ज कराया ।मैनेजमेंट का नजरिया : फार्मा सब्सिडियरी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। साथ ही सरकार के आर्थिक कदमों को लेकर भी कंपनी उत्साहित है।साया जी होटल्समार्केट कैप : 223.79 करोड़ रुपएक्या है कारोबार : कंपनी होटल इंडस्ट्री में है। इंदौर, भोपाल, पुणे, वडोदरा और कोल्हापुर में कंपनी के होटल है।वित्तीय हालात : कंपनी ने बीते साल 2.1 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था। जुलाई-सितंबर तिमाही में 41 लाख रुपए का मुनाफा रहा है।मैनेजमेंट का नजरिया : 2014 में टूर एंड ट्रैवल्स इंडस्ट्री में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी केटरिंग कारोबार के विस्तार की योजना बना रही है।
0 comments:
Post a Comment